नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ गुरुवार को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में वापस जाओ के नारे लगे और उनके काफिले को रोका गया। मजूमदार ने इसे हमला करार देते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया, जबकि तृणमूल ने इसे भाजपा की आंतरिक कलह का परिणाम बताया। भाजपा नेता मजूमदार गुरुवार को डायमंड हार्बर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान सरिसा मोड़ के पास उनकी गाड़ी पर कथित रूप से तृणमूल समर्थकों ने हमला किया। यह घटना हाल में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा की जीत के बाद पार्टी द्वारा मनाए जा रहे उत्सवों के बाद हुई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में इलाके में विजय जुलूस निकालने के दौरान हुई झड़पों में लगभग एक दर्जन भाजप...