सोनभद्र, जून 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। केंद्र सरकार में कौशल विकास और उद्यमिता एवं शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार चौधरी जयंत सिंह का सोनभद्र में आगमन 23 जून को हो रहा है। वे पार्टी के जिला कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। स्वागत की तैयारी में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता जुट गए हैं। तैयारी को लेकर रविवार को रॉबर्ट्सगंज नगर के इमिरती कॉलोनी स्थित कार्यालय में लोकदल के जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक भी हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि 23 जून को वाराणसी से सड़क मार्ग से जयंत चौधरी का आगमन सोनभद्र में शाम को लगभग चार बजे होगा। उनके प्रथम आगमन पर हिन्दुआरी तिराहा पर स्वागत किया जाएगा। स्वागत...