गिरडीह, जून 25 -- बगोदर, प्रतिनिधि। नाइजर में अपह्वत बगोदर के प्रवासी मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी को लेकर केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गंभीरता दिखाई है। उन्होंने दिल्ली पहुंचकर मंगलवार को विदेश मंत्री डा एस जयशंकर से मुलाकात की एवं मांग पत्र सौंपा। साथ ही पूरे मामले से मंत्री को अवगत कराया है। मजदूरों के अपहरण के बाद उनके परिजनों के हालात और स्थिति से भी विदेश मंत्री को अवगत कराया गया। सांसद प्रतिनिधि महेश महेश मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के हवाले से उन्होंने बताया कि नाइजर में अपह्वत प्रवासी मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी के लिए विदेश मंत्री गंभीर हैं। विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को आश्वस्त किया है कि अपहृत मजदूरो...