गिरडीह, अक्टूबर 4 -- बगोदर, प्रतिनिधि। केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने विजयादशमी पर बगोदर दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचकर मां के दरबार में मत्था टेका और इलाके की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। पूजा कमेटी के द्वारा मंत्री का स्वागत भी किया गया। उनके साथ विधायक नागेन्द्र महतो, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज, सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा आदि भी पूजा पंडाल पहुंचे हुए थे। दूसरी ओर शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के पूर्व बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी बगोदर दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे हुए थे। पूजा कमेटी के द्वारा उनका भी स्वागत किया गया। बता दें कि इसके पूर्व महाष्टमी के मौके पर डीसी एवं एसपी भी बगोदर दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचकर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...