कोडरमा, सितम्बर 29 -- कोडरमा। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झुमरी तिलैया स्थित तनिष्क स्टोर का दौरा किया। स्टोर निदेशक विमल फोगला ने उनका शॉल और तनिष्क स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संध्या दीप प्रज्वलित कर स्टोर में मौजूद कर्मचारियों और उपस्थित लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्टोर में चल रहे पुराने सोने पर विशेष ऑफर की जानकारी ली और अपने गहनों की गुणवत्ता की जांच तनिष्क की कैरेट मीटर मशीन से कराई। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, नितेश चंद्रवंशी, राजकुमार यादव, चन्द्रशेखर जोशी, देवनारायण मोदी, रविन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, विद्यापति स्थाना, विशाल भदानी, सुनिती सेठ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...