कोडरमा, नवम्बर 20 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के बासोडीह बाजार में गुरुवार को बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम की शुरुआत हो गई। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने ऑनलाइन एटीएम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रखंड का यह पहला एटीएम ग्रामीणों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक केसी साहू, अग्रणी जिला प्रबंधक विमलकांत झा, बासोडीह शाखा प्रबंधक अविनाश आनंद, राजीव रंजन तथा बीजेपी मंडल अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एटीएम का औपचारिक उद्घाटन किया। ऑनलाइन संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एटीएम खुलने से प्रखंड के लोगों को न सिर्फ निकटतम बैंकिंग सुविधा मिलेगी, बल्कि छोटे-छोटे वित्तीय कार्यों के लिए दूरस्...