कोडरमा, जनवरी 16 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी एवं भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को सतगावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। अंगार मोड़ पर उपस्थित ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की। बादल गांव में नाली निर्माण की मांग रखी गई, जहां जलजमाव के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम कलीडीह में चैती दुर्गा मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचकर दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। इस अवसर पर हाल ही में मरचोई निवासी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह के निधन पर उनके आवास पहुंचकर उनकी पत्नी एवं भाई उमे...