कोडरमा, सितम्बर 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। मंत्री कोडरमा नगर पंचायत, झुमरी तिलैया नगर पर्षद, कोडरमा नगर पंचायत और डोमचांच नगर पंचायत के करीब पांच करोड़ की 40 योजनाओं का शिलान्यास समाहरणालय परिसर से करेंगी। झुमरी तिलैया शहर के 12 योजनाएं कोडरमा और डोमचांच नगर पंचायत के 28 योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावे मंत्री 12 आंगनबाड़ी केंद्रों का भी शिलान्यास करेंगी। मंत्री इसके अलावे कोडरमा गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षक अभिभावक बैठक में शामिल होंगी। वहीं स्टॉप चाईल्ड मैरेज सेव द गर्ल्स चाईल्ड और वन स्टॉप सेंटर के प्रचार वाहन को फ्लैग दिखाकर रवाना करेंगी। वहीं समारणालय सभागार में सांसद निधी मद, शासी परिषद की समीक्षा, डीएमएफटी फंड की समीक्षा बैठक करेंगी। इसके अलावे भी ...