मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- मिर्जापुर। केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मझवा विधानसभा क्षेत्र के आमघाट स्थित रेलवे ओवरब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। चेतावनी दी कि यदि एक माह में ओवरब्रिज का शेष कार्य पूरा नहीं कराया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। आमघाट रेलवे क्रासिंग पर लगभग तीन वर्ष से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे आमघाट रेलवे क्रासिंग से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को मुंहकुंचवा होते हुए लगभग चार से पांच किमी अतिरिक्त दूरी तय कर आमघाट और पड़री जाना पड़ता है। इस रेलवे क्रासिंग से आवागमन बंद कर दिए जाने से चुनार और नरायनपुर जाने वाले लोगों को बरकछा हाइवे से होकर ज...