मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को नगर के बथुआ स्थित सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के अतिथि भवन में डीएम के साथ बैठक कर बाढ़ से क्षति हुई फसलों के सापेक्ष आवंटित मुआवजे की स्थिति की समीक्षा की। गंगा और अन्य नदियों की बाढ़ से इस वर्ष छानबे, कोन, पहाड़ी, सीखड़, नरायनपुर और जमालपुर ब्लाक के किसानों की फसलों को भारी क्षति पहुंची है। डीएम पवन कुमार गंगवार ने बताया कि जिले में गंगा और गड़ई नदी के बाढ़ से 9852 हेक्टेयर फसलों की क्षति हुई है। इससे 49 हजार 947 किसान प्रभावित हुए है। इन किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है। अब तक 42 हजार 128 किसानों में 12 करोड़ 68 लाख 76 हजार 668 रुपये बांटा जा चुका है। वहीं शेष किसानों को मुआवजा देने की कार्रव...