देहरादून, मार्च 11 -- केंद्रीय मंत्री समाज कल्याण मंत्री रामदास अठावले 23 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। राजधानी के बन्नू ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के बाद जनसमस्याओं को सुनेंगे। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के इस कार्यकाल में समाज कल्याण मंत्री अठावले का यह पहला कार्यक्रम है। बताया कि केंद्रीय मंत्री इस दौरान जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान के अधिकारियों के निर्देश देंगे। बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आने से उत्तराखंड में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का जनाधार भी बढ़ेगा। प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...