पटना, अप्रैल 21 -- रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा है कि लोजपा (आर) के प्रमुख चिराग पासवान यदि मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं तो सबसे पहले उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना चाहिए। इसके बाद विधानसभा चुनाव तक उन्हें अपना पूरा समय बिहार में ही बिताना चाहिए। श्री अग्रवाल ने सोमवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि चिराग की पार्टी के सांसद और नेताओं द्वारा मीडिया में गलत धारणा बनायी जा रही है कि लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान हमेशा केंद्र की राजनीति करते थे। ऐसा कहना रामविलास पासवान का अपमान है। रामविलास पासवान का पूरा संसदीय जीवन बिहार और बिहारियों के लिए समर्पित रहा था। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान कहते है कि उन्हें बिहार बुला रहा है, जबकि सच यह है कि वे एक राजनीतिक रणनीतिकार ...