रांची, जुलाई 31 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय भूमि जल बोर्ड प्रभाग पांच के वेधक प्रभारी शिव सेवक पाठक सेवानिवृत्त हुए। हरमू में प्रभागीय कार्यालय में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्हें विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता एससी प्रसाद ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने शिव सेवक पाठक के द्वारा विभाग के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सदानंद सिंह यादव ने किया। विदाई समारोह में राजकिशोर वर्मा, हसन इमाम अंसारी,नमन केरकेट्टा, आरके पांडे, राजेश कुमार, सुधीर कुमार ओझा, टुन्नू कुमार, अमित कुमार, विवेक कुमार, सुशांत कुमार, निरंजन कुमार समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...