वाराणसी, जुलाई 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सीबीआई लखनऊ की टीम ने सोमवार रात बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल बुनकर सेवा केंद्र (टीएफसी) स्थित सहायक वेधक केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के बीजक सहायक लेखाधिकारी मुकेश रंजन गुप्ता को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। सोमवार रात दीनदयाल बुनकर सेवा केंद्र से ही गिरफ्तारी हुई। सहायक वेधक केंद्रीय भूमि जल बोर्ड में चतुराननन त्रिवेदी सहायक वेधक के पद पर कार्यरत हैं। चतुरानन त्रिवेदी ने सीबीआई लखनऊ को बीते तीन जुलाई को शिकायत की थी। बताया कि बीजक सहायक लेखाधिकारी पद पर कार्यरत मुकेश रंजन गुप्ता ने उनका जनवरी 2025 का यात्रा भत्ता रोक रखा है। भत्ते के भुगतान के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। घूस की राशि देने के लिए कहा है। पैसा न देने पर यात्रा भत्ता जांच के नाम पर अटकाने और उनका स्थानांतरण कर...