वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। केंद्रीय ब्राह्मण महासभा ने मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण कुल की बेटियों पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया है। बुधवार को अमरावती नगर स्थित महासभा के प्रधान कार्यालय में हुई बैठक में उनके बयान की कटु शब्दों में निंदा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मध्य प्रदेश सरकार से संतोष वर्मा को बर्खास्त करने की मांग की है। पं. ओंकारनाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्नल रंजीत उपाध्याय, पं. शीतला पांडेय, दिनेश तिवारी, पं. नीलमणि पांडेय, रवि उपाध्याय, पं. विनोद द्विवेदी, पं. राजेश त्रिपाठी, एड. रोहित पांडेय आदि उपस्थित रहे। संचालन इं. एसडी मिश्र ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...