खगडि़या, दिसम्बर 19 -- खगड़िया। नगर संवाददाता केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को शहर के न्यू होली गंजेज पब्लिक स्कूल में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 150 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता का मुख्य विषय वित्तीय साक्षरता था। जिसका उद्देश्य छात्रों को बैंकिंग, बचत, निवेश और आर्थिक जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देना था। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने अपनी प्रतिभा, समझ और जागरूकता का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रथम पुरस्कार कक्षा 10वीं की छात्रा ऋतु सिंह को दिया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार कक्षा 9वीं के छात्र सौरव कुमार व तृतीय पुरस्कार कक्षा 10वीं के छात्र रोहित कुमार को दिया गया। विजेताओं को पुरस्कार केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया की रश्म...