अमरोहा, फरवरी 15 -- अमरोहा। प्रभारी मंत्री डॉ. केपी मलिक ने भाजपा जिला कार्यालय पर बजट संगोष्ठी में केंद्रीय बजट की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि केंद्र सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट प्रस्तुत किया है। बजट से सभी को राहत मिली है। किसान, युवा, महिला, व्यापारी, आम आदमी से लेकर नौकरीपेशा तक सभी ने बजट को सराहा है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है। साढ़े 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा। बजट मध्यम वर्ग के विकास को शक्ति प्रदान करेगा। डबल इंजन की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास को चरितार्थ किया है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बेवजह ही बजट की आलोचना कर रहे हैं। कहा कि पूर्व की सरकारों में गन्ना मूल्य भुगतान समय पर नहीं...