जहानाबाद, फरवरी 2 -- अरवल, निज संवाददाता। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के द्वारा बजट पर प्रेस वार्ता की गई। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बजट 2025 के माध्यम से अपने मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का संकल्प दोहराया है। यह बजट बिहार के विकास को गति प्रदान करेगी। किसान की समृद्धि और मध्यम वर्ग को राहत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। एनडीए सरकार का यह बजट बिहार में किसान और मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक अवसर लाया है। मखाना बोर्ड की स्थापना, पटना एयरपोर्ट का विस्तार और नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण, राष्ट्रीय खाद प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी पटना का विस्तार, जिसमें सबसे अधिक छात्रों को शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे। सिंचाई परियोजना तथा पर्यटन को बढ़ावा से विकास होगा। किसानों को सुविधा को देखते हुए किसान क्रेडिट सीमा 3 लाख से ब...