शामली, जनवरी 16 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने प्रदेशभर के व्यापारियों से केंद्रीय बजट से पहले अपनी ज्वलंत समस्याओं और मांगों के समर्थन में सांसदों एवं विधायकों को ज्ञापन सौंपने का आह्वान किया है। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों के साथ एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया कि आगामी 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद के बजट सत्र में केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया जाएगा। बजट से पूर्व यदि व्यापारी वर्ग अपने जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपता है तो उनकी मांगें सांसदों और विधायकों के माध्यम से केंद्र सरकार व वित्त मंत्री तक प्रभावी रूप से पहुंच सकेंगी। उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे 22 जनवरी तक अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों ...