रांची, फरवरी 2 -- रांची। स्टेट आईएमए के द्वारा शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट पर राज्य के डॉक्टरो के साथ वर्चुअल चर्चा की गयी। आईएमए के स्टेट सेक्रेटरी ने बताया कि राज्य के डॉक्टरों ने बजट की सराहणा करते हुए इसे विकसित भारत की ओर बढ़ता कदम करार दिया है। डॉ सिंह ने कहा कि बजट में मेडिकल उपकरण व कैंसर की दवाएं सस्ती की गयी है। कैंसर मरीजों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। देश में मेडिकल की 75 हजार सीटें बढ़ाने का फैसला दूरगामी परिणाम देने वाला है। झारखंड को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश भर में डॉक्टरों की कमी है, जिसकी वजह से सरकार चाहरकर भी मेडिकल क्षेत्र में ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। सीटें बढ़ने से डॉक्टरों की कमी दूर होगी, मरीजों का उपचार सुलभ होगा। साथ ही 12 लाख तक की आय करमुक्त करने से बाजार को बल मिलेगा। देश की अर्थव्यवस्...