सहरसा, फरवरी 1 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय बजट में कोसी की लाइफलाइन सहरसा-मानसी रेल दोहरीकरण कार्य के लिए राशि मिलने की लोग आस लगा रखे हैं। वहीं पटना-सहरसा रात्रिकालीन ट्रेन की वर्षों पुरानी मांग के पूरा होने का भी इंतजार है। सहरसा-लहेरियासराय नई रेललाइन के लिए स्वीकृति राशि मिलने की भी लोगों को उम्मीद है। इसके अलावा वर्षों से कागज पर सिमटी रेल परियोजनाओं के लिए राशि मिलने की आस है। दरअसल, रेलगाड़ियों की ट्रैफिक से हांफ रहे सहरसा-मानसी रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे करते राशि स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड पास महीनों पहले भेजा गया है। राज्य सरकार द्वारा भी इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए राशि स्वीकृत करने को केन्द्र से अनुरोध किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि रेल मंत्रालय के द्वारा बजट में इस महत्वपूर्ण कार्य के लि...