फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 27 -- फर्रुखाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इसमें 2026-27 के बजट में व्यापारियों और उद्यमियों के लिए राहत भरे फैसले लिये जाने की मांग की गई। व्यापारी नेताओं ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती महंगाई, ऊंची ब्याज दरों, सायबर अपराध जैसी समस्याओ से व्यापारी और उद्यमी गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। ज्ञापन पर संजय गुप्ता, अमित सेठ, मनोज कौशल, शिवांग रस्तोगी, विशाल गुप्ता, रश्मि दुबे के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...