लखनऊ, फरवरी 1 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि केंद्र सरकार का बजट देशहित व जनहित के खिलाफ है। भाजपा सरकार का बजट भी, कांग्रेस की तरह राजनीतिक स्वार्थ वाला है। मायावती ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर ऐसा नहीं है तो इस सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार तंग, बदहाल व दुखी क्यों है? 'विकसित भारत का सपना बहुजनों के हित का भी होना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केंद्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...