अलीगढ़, जून 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायत चुनाव की आहट होते ही बजट की डिमांड खूब हो रही है। अभी तक ग्राम पंचायतें पूरा बजट भी खर्च नहीं कर पाईं। लेकिन अब तेजी दिखा रही हैं। केंद्रीय बजट खर्च करने में अभी भी ग्राम पंचायतें पीछे हैं और राज्य का बजट खर्च करने में आगे हैं। केंद्र का बजट खर्च करने में अलीगढ़ की रैंकिंग 29वीं है और जबकि राज्य आयोग का बजट खर्च करने में 41वीं रैंक है। ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम प्रधान तेजी से विकास कार्य करा रहे हैं। इसीलिए अब बजट की डिमांड भी तेजी से हो रही है। केंद्रीय वित्त आयोग का बजट खर्च करने में 12 ब्लाकों खैर व अकराबाद सबसे आगे हैं। खैर ने 91.30 फीसदी व अकराबाद ने 92.91 फीसदी बजट खर्च कर लिया है। सबसे कम बजट टप्पल ब्लाक ने 63.31 फीसदी ही खर्च किया है। 12 ब्लाकों ने केंद्र की ओर से आवंटित कु...