प्रयागराज, फरवरी 20 -- प्रयागराज संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को वामदलों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम आठ सूत्री मांग पत्र भी सौंपा। वामदलों ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 लोगों की तात्कालिक और बुनियादी जरूरतों के साथ धोखा है। यह बेरोज़गारी के मुद्दे को भी पूरी तरह से अनदेखी करता है। यदि हम खाद्य सब्सिडी, कृषि और सम्बद्ध गतिविधियों, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, सामाजिक कल्याण और शहरी विकास पर खर्च की स्थिति को देखें, मुद्रास्फीति को इसमें शामिल कर लिया जाए, तो पिछले साल की तुलना में यह खर्च या तो स्थिर या कम है। प्रदर्शन में जिला मंत्री नसीम अंसारी, माकपा जिला मंत्री अखिल विकल्प, सुनील मौर्या, शीतला, भूपेंद्र, देवानंद, मुस्त...