सीतामढ़ी, फरवरी 2 -- सीतामढ़ी। संसद में भले ही केंद्रीय बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। लेकिन उसको सुनने के लिए लोग टीवी से चिपके रहे। घरों के साथ-साथ बाजार में भी दिन भर टीवी पर न्यूज चैनल ही चला। मोबाइल पर भी लोग लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे थे। व्यवसायी हो या फिर सैलरी पेशा सभी को इंतजार था कि बजट में क्या प्रावधान किए जा रहे है। क्या-क्या छूट मिल रही है। कौन सी चीज महंगी हो रही है तो कौन सी चीज सस्ती। उधर, बजट के दौरान जैसे ही टैक्स स्लैब की बारी आयी, खासकर सैलरी पेशावालों की बेचैनी बढ़ गयी थी। लेकिन जैसे स्लैब को 12 लाख रुपये तक बढ़ाने की बात कही गयी लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सिविल कोर्ट में कार्यरत राकेश कुमार ने बताया कि हमलोगों की चाहत थी कि टैक्स स्लैब को बढ़ाया जाए। वह पूरी हो गयी। इससे सैलरीपेशा वालों को काफी ला...