रांची, फरवरी 2 -- 03 फरवरी खूंटी 10 पी भाजपा जिला कार्यालय में केंद्रीय बजट को लेकर प्रेस वार्ता करके भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व अन्य खूंटी, संवाददाता। केंद्रीय बजट को लेकर रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता प्रतुलनाथ शहदेव ने प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट का सीधा लाभ झारखंड को मिलेगा। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य को हजारों करोड़ रुपये की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि देशभर के मेडिकल कॉलेजों की 75 हजार सीटें बढ़ाई गई हैं। झारखंड के छह मेडिकल कॉलेज में लगभग 1000 सीटों की बढ़ोतरी होगी। सभी सदर अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर खुलेगा। इसके तहत झारखंड के 24 सदर अस्पतालों में इन सेंटर के खुलने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि देशभर के सभी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भारत नेट ...