प्रयागराज, फरवरी 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने शुक्रवार को संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद उन्होंने कहा कि प्रयागराज मेरा अपना शहर है, मेरा बचपन यहां बीता, मेरी शिक्षा यहीं हुई। पवित्र संगम में डुबकी लगा कर अत्यंत खुशी की अनुभूति हो रही है। स्नान के बाद उन्होंने सेक्टर 24 स्थित आयकर जागरूकता शिविर का निरीक्षण किया। इससे पूर्व चेयरमैन के अरैल स्थित शिविर एवं आयकर भवन पहुंचने पर इलाहाबाद की मुख्य आयकर आयुक्त मोना मोहंती एवं प्रधान आयकर आयुक्त मानस मेहरोत्रा ने स्वागत किया। इस दौरान आज आयकर विभाग की ओर से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आयकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्त दान किया। इसी प्रकार अरैल स्थित शिविर में भी रक्तदान किया गया। चेयरमैन ने रक्तदान करने वालों को प्र...