पटना, दिसम्बर 16 -- भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के अधिकारी एवं प्रतिनियुक्ति पर सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में अपर सचिव विनय कुमार वापस बिहार लौटे। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, मंत्रालय ने राज्य सरकार के अनुरोध पर उन्हें उनके मूल बिहार कैडर में वापस होने की मंजूरी प्रदान कर दी है। श्री विनय कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1999 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं। जानकारी के अनुसार, जल्द ही उन्हें राज्य सरकार में नई जिम्मेवारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...