प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल के केंद्रीय पैथोलॉजी में पानी की आपूर्ति बाधित होने से मरीजों व तीमारदारों की परेशानी बढ़ गयी है। पैथोलॉजी परिसर में लगे नलकूप का मोटर जल जाने के कारण चार दिनों से शौचालय व वाटरकूलर में पानी नहीं आ रहा है। इससे मरीज बाहर से खरीदकर पानी पी रहे हैं। साथ ही शौचालयों में ताला बंद कर दिया गया है। वहीं मरीज शौचालय के लिए अस्पताल की दूसरी बिल्डिंग में जाना पड़ता है। केंद्रीय पैथोलॉजी का शुभारंभ जुलाई में हुआ था। पैथोलॉजी का शुभारंभ महाकुम्भ से पहले होना था लेकिन पांच माह बाद शुरूआत हुई। वहीं ट्रामा सेंटर में स्टॉफ वाला शौचालय जाम होने के कारण डॉक्टरों को परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...