वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के डॉ. भगवानदास केंद्रीय पुस्तकालय में गुरुवार को पुस्तकालय उपयोगकर्ता अभिमुखीकरण कार्यक्रम-2025 का आयोजन किया गया। अध्यक्षीय उद्धबोधन में कुलपति प्रो. एके त्यागी ने पुस्तकालय सेवाओं के अधिकाधिक उपयोग के लिए शोधार्थियों को प्रेरित किया। पुस्तकालय के आचार्य प्रभारी प्रो. संतोष कुमार ने कहा कि पुस्तकालय किसी भी शैक्षणिक संस्था का हृदय होता है जहां सूचना और ज्ञान का अथाह भंडार पुस्तकों एवं ई-संसाधनों के रूप में संग्रहित है। पहले सत्र में विजय प्रकाश सिंह ने पुस्तकालय के बारे में समग्रता से जानकारी दी। दूसरे सत्र में डॉ. विजय कुमार भारती ने प्लेगेरिजम एवं शोधगंगा की उपयोगिता पर व्याख्यान दिया। तीसरे सत्र में डॉ. गौतम सोनी ने पुस्तकालय वेबसाइट एवं आनलाइन सेवाओं पर शोधार्थियों से च...