कोडरमा, जून 23 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि केंद्रीय पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष पद के उमीदवार करण सिंह,महामंत्री रमेश उरांव की टीम शनिवार की देर रात 9.30 बजे चंदवारा पुलिस लाईन कोडरमा पहुंचे। यहां उनलोगों को पुलिस लाईन गेट के समीप माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहीं चंदवारा पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय में एक चुनावी सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पुलिस मेंस एसोसिएशन कोडरमा के अध्यक्ष प्रशांत कुमार व संचालन मुकेश कुमार रवि ने किया। इस दौरान अध्यक्ष पद के उम्मीदवार करण सिंह के पूरी टीम को बारी बारी से माला पहनाकर व अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार करण सिंह ने कहा कि आज झारखंड में जनता की सुरक्षा की जिम...