हजारीबाग, फरवरी 26 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। केंद्रीय पुलिस एसोसिएशन चुनाव को लेकर प्रचार करने झारखंड पुलिस एसोसिएशन रांची से टीम मंगलवार को को हजारीबाग पहुंची। इस दौरान हजारीबाग पुलिस एसोसिएशन कार्यालय कल्ब में राहुल कुमार मुर्मू के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस एसोसिएशन झारखण्ड राची की टीम ने 28 फरवरी को होने वाले चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी टीम ने चुनाव अभियान प्रचार के दौरान अपना समर्थन मांगा। आम सदस्यों को एसोसिएशन के माध्यम से किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया। उपस्थित लोगो से वोट करने की अपील की गयी।इस दौरान सभी सदस्यों में भारी उत्साह देखा गया। पूरी टीम को समर्थन देने का एलान हजारीबाग जिला, जैप 7, पीटीसी के डेलीगेट प्रतिनिधियों ने दिया। बैठक का नेतृत्व इंस्पेक्टर ललित कुमार अध्यक्ष एव इंस्पेक्टर जगत लाल मुण्डा सचिव क...