चतरा, मई 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा विदेश राज्य मंत्री भारत सरकार के कीर्तिवर्धन सिंह गुरुवार को चतरा पहुंचे। समाहरणालय के सभा कक्ष में उन्होंने डीसी रमेश घोलप समेत जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ नीति आयोग की ओर से निर्धारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र रोशन लाल चौधरी, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, जिप उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी आदि उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने जिले के संतोषजनक प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर की। कहा जो हमारे पिछड़े क्षेत्र हैं वहां विकास हो, जो जिला नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडीकेटरों में पीछे था उसे चिन्हित करते हुए आकांक्षी जिला बनाया गया। जिससे ...