मऊ, फरवरी 14 -- मऊ। घोसी लोकसभा के सपा सांसद राजीव राय ने दिल्ली में लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री को मऊ-बलिया मार्ग को फोर लेन करने, मऊ से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने-उतरने के लिए मऊ में सम्पर्क मार्ग बनाने की मांग किया। साथ ही साथ सांसद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 128 बी मऊ-बलिया रोड पर बक्सर में पुल बनने से व्यावसायिक ट्रैफिक बढ़ गया है। इसके कारण आए दिन राजमार्ग संख्या 128 बी पर दुर्घटना होती रहती है, इसलिए यदि यह राजमार्ग फोर लेन हो जाए तो लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...