पाकुड़, जून 10 -- केंद्रीय नोडल पदाधिकारी, निदेशक, पंचायती राज विभाग भारत सरकार विपुल उज्ज्वल एवं पूर्व मुख्य अभियंता राजस्थान सरकार सह सदस्य निर्मल चित्तोड़ा सोमवार को पाकुड़ पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पाकुड़ मेगा बल्क वाटर सप्लाई स्कीम का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पहले पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत मेगा गंगा जलापूर्ति योजना अंतर्गत साहिबगंज जिले में निर्मित किए जाने वाले इंटेकवेल, पाइप लाइन कार्य, डब्लूटीपी, मालपहाड़ी स्थित फलोटी जेटी का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद दादपुर के ग्राम सेजा के निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए पंचायत के ग्रामीणों के साथ जल संरक्षण पर वृक्षारोपण भी किया। निरीक्षण के उपरांत समाहरणालय स्थित सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत साहिबगंज- पाकुड़ -दुमका मेगा जलापूर्ति योजना की प्रगति की समीक्षा की...