पलामू, जून 12 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सिल्दाग पंचायत भवन में जल जीवन मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को पेयजल स्वच्छता विभाग के केंद्रीय नोडल पदाधिकारी कमरजीत कौर की टीम छतरपुर के लोगों से रूबरू हुई। पलामू जिले के छतरपुर शहर और पंचायत क्षेत्र में घरों तक नल के द्वारा पानी पहुंचा जाने को लेकर संबंधित कार्यों का स्थल केंद्रीय नोडल टीम ने निरीक्षण किया। इसमें छतरपुर के मुरूमदार, चपरवार और विशयपुर में बन रही वृहत जलमीनर टंकी का निरीक्षण किया। सिलदाग पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में लोगों से पूछा कि कितने लोग जल जीवन मिशन का नाम जानते हैं। कुछ लोगों ने ही हाथ खड़े किए। केंद्रीय नोडल पदाधिकारी ने कहा कि पलामू के छतरपुर में जल जीवन मिशन के तहत ने के माध्यम से आपके घरों तक पानी पहुंचाने का उद्देश्य केंद्र सरकार की है। इसके ...