अमरोहा, नवम्बर 23 -- केंद्रीय नोडल अधिकारी अमित शुक्ला ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को हसनपुर क्षेत्र के कुंदरकी भूड में मनरेगा व जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण कर जल संरक्षण पर जोर दिया। यहां के बाद मध्य गंगा नहर निर्माण के कार्यों का बहजोई से लेकर संभाल तक निरीक्षण किया। विकास भवन में जल शक्ति केंद्र का निरीक्षण कर कहा कि जल संरक्षण की दिशा में कार्य किया जाए। सभी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा होना चाहिए। जल जीवन मिशन के कार्यों का प्रचार प्रसार किया जाए। पानी की बर्बादी को रोका जाए। निरीक्षण से पूर्व केंद्रीय नोडल अधिकारी ने जुबिलेंट गजरौला में एडीएम की उपस्थिति में सभी ईओ की बैठक ली। जल संरक्षण के कार्यों की समीक्षा की। कहा कि सभी निकाय जल संरक्षण कार्य में सहयोग करें। जल संरक्षण के कार्यों को पोर्टल पर...