धनबाद, सितम्बर 7 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य पेंशनर समाज की प्रखंड शाखा की बैठक रविवार को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय गोविंदपुर में हुई। अध्यक्षता बासुदेव गोस्वामी ने की। बैठक में केन्द्र सरकार की प्रस्तावित नीति का विरोध करने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत जनवरी 2026 के पूर्व अवकाश ग्रहण करनेवाले शिक्षकों एवं कर्मियों को 8वां वेतनमान का लाभ नहीं मिलेगा। प्रखंड कार्यकारी सचिव श्यामानंद लाल त्यागी ने कहा कि प्रस्तावित नियम पुराने पेंशनधारियों के साथ अन्याय है। यह लड़ाई लंबी है। एकजुट से ही कामयाबी संभव है। हमलोग यह लड़ाई दिल्ली तक लड़ेंगे। किसी भी कीमत पर केन्द्र सरकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे। बैठक में बदरूद्दीन अंसारी, कृष्णा प्रसाद गिरि, ओमप्रकाश उपाध्याय, कमल देव मंडल, नूर मोहम्मद अंसारी, धीरेंद्र नाथ भंडारी, उपेंद्र कु...