जमशेदपुर, अक्टूबर 5 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के 11 प्रखंडों में शारदीय दुर्गा पूजा 2025 पूरे हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ संपन्न हो गया। खुशी के इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की ओर से रविवार को सर्किट हाउस में समिति की एक आवश्यक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया ने जबकि संचालन संयुक्त सचिव श्याम शर्मा ने किया। बैठक में महासचिव ललन यादव ने स्वागत संबोधन के साथ इस वर्ष संपन्न हुए शारदीय दुर्गा पूजा के हर पहलु पर विस्तृत रिपोर्ट सभा पटल पर रखी। बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, अधिकारी एवं सदस्यों ने करतल ध्वनि से महासचिव के प्रतिवेदन पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। महासचिव ने अपने संबोधन में दुर्गा पूजा के प्रथम से लेकर अंतिम चरण तक समिति के क्र...