चक्रधरपुर, सितम्बर 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर टाउन काली मंदिर परिसर में शनिवार को सौहार्दपूर्ण दुर्गा पूजा मनाने को लेकर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विगत वर्ष हुई घटना की पुर्नवृत्ति ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति बैठक होगी। जिसको लेकर शीर्ष ही तिथि का निर्णय लिया जाएगा। साथ ही सभी पूजा पंडाल लोगों के विभिन्न समस्याओं को समाधान करने, नगर परिषद द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था और लाइटिंग की व्यवस्था करने, पंडाल की छोटी-छोटी समस्याओं को स्वयं स्तर पर समाधान करने, शहर के टूटे हुए नालियों में यथाशीघ्र स्लेव लगाने, शहर के विभिन्न गड्ढों को मिट्टी-मुरूम व डस्ट से भरने, शहर के खराब स्ट्रीट लाइट व रेलवे ओवरब्रिज में लगे लाइट की मरम्मति करने, ...