प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) को केंद्रीय दर्जा मिलने के बाद 27 मई को दूसरी बार राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम आ रही है। इसे लेकर परिसर में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सभी विभाग टीम के सामने बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। नैक की टीम 27 से 29 मई तक गुणवत्ता परखेगी। इविवि को इस नैक टीम की निरीक्षण से काफी उम्मीदें हैं। पिछले पांच वर्षों में विवि में भारी संख्या में खाली पड़े शैक्षिक, गैर शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों को भरा गया है। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के कार्यकाल में शिक्षकों के रिक्त पदों के सापेक्ष लगभग 360 नियुक्तियां और अन्य गैर शैक्षणिक सहित करीब 1100 नियुक्तियां हो चुकी हैं। इसके अलावा तीन नए हॉस्टल, अर्ली चाइल्ड हुड सेंटर, हरिवंश राय बच्चन सा...