बोकारो, नवम्बर 22 -- केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच द्वारा नया मोड बिरसा मुंडा चौक पर शनिवार को 4 लेबर कोड्स की अधिसूचना की प्रति को जला कर विरोध किया। सभा में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा राष्ट्र के मेहनतकश लोगों के साथ एक बड़ा धोखा है। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच, आज से लागू किए गए इन श्रमिक-विरोधी और पूंजीपति-परस्त लेबर कोड्स की एकतरफा और मनमानी घोषणा की कड़े शब्दों में निंदा करता है। इसे देश के मेहनतकशों के साथ किया गया केंद्र सरकार का धोखाधड़ीपूर्ण कदम करार देते हैं। शनिवार को जारी की गई । इन तथाकथित चार लेबर कोड्स की अधिसूचना लोकतांत्रिक भावना का खुला उल्लंघन है और भारत के कल्याणकारी राज्य के चरित्र को बर्बाद कर देती है। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र औद्योगिक महासं...