टिहरी, मई 18 -- केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र सेक्टोरल फेडरेशनों के संयुक्त मंच की बैठक में हुए निर्णय में तय हुआ है कि आगामी 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की जायेगी। जिसके तहत जनपद टिहरी में यह हड़ताल होगी। इस बैठक में पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या और उसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई की पृष्ठभूमि में देश में उत्पन्न राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी विचार किया गया। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन समन्वय समिति उत्तराखंड जनपद टिहरी गढ़वाल संयोजक चिंतामणी थपलियाल ने बताया कि देशभर में वर्तमान परिस्थितियों पर गंभीरता से विचार करने के बाद, देश के जिम्मेदार और देशभक्त नागरिकों का प्रतिनिधित्व करते हुए संयुक्त मंच ने देशव्यापी आम हड़ताल की तिथि को 20 मई से बढ़ाकर आगामी 9 जुलाई ...