भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केंद्रीय ट्रेड यूनियन के मजदूरों ने मंगलवार को उपश्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष महंगाई, बेरोजगारी, मजदूरी में गिरावट के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, प्रदर्शनकारी मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व ऐक्टू के मुकेश मुक्त, एटक के डॉ. सुधीर शर्मा, सीटू के दशरथ प्रसाद साह, सेवा की माधुरी सिन्हा और इंटक के रवि कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शन में अमित गुप्ता, सिकन्दर तांती, शैलेन्द्र कुमार सिंह, वीएन द्विवेदी, मनोहर शर्मा, अमर कुमार, जयराम सिंह, मो. रुस्तम, महावीर सिंह, गोपाल राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...