सीतापुर, अगस्त 8 -- सीतापुर, संवाददाता। हेपेटाइटिस प्रभावित बेहटा ब्लॉक के सोनसरी गांव का शुक्रवार को केंद्रीय टीम ने दौरा किया। इस दौरान टीम ने गांव के कई घरों पर जाकर ग्रामीणों से बातचीत की। केंद्रीय टीम ने अपने प्रश्नों के माध्यम से यह जाना कि गांव में इतनी बड़ी संख्या में मरीज एक साथ संक्रमित हुए हैं या फिर यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ी है। साथ ही यह भी जानने की कोशिश की कि यह संक्रमण गांव में किस तरह से फैला है। इस संबंध में केंद्रीय टीम ने एक प्रश्नावली भी तैयार की है। टीम के साथ तंबौर सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार भी रहे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय टीम सोनसरी, सेमरिया, मुसियाना सहित आसपास के गांवों में घर-घर जाकर संक्रमितों एवं अन्य ग्रामीणों से बातचीत करना है, साथ ही ग्रामीणों के ब्लड सैंपल लेकर उसकी जांच भी की जानी है। आगे का अभियान र...