रुडकी, अगस्त 14 -- केंद्र सरकार की ओर से आई टीम ने गुरुवार को रुड़की ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों में पहुंचकर केंद्रीय योजनाओं से हुए कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों और पात्र लोगों से बात कर योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान दोनों ही ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनने के बाद शौचालय नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई। गुरुवार को केंद्र सरकार से आई टीम का नेतृत्व कर रहे नमन सोनी टीम के साथ सबसे पहले ब्लॉक अधिकारियों के साथ दौलतपुर ग्राम पंचायत में पहुंचे। यहां उन्होंने गांव में केंद्रीय विकास योजनाओं से हुए कार्यों को परखा। यहां उन्होंने दो इंटरलॉकिंग सड़क का निरीक्षण किया। जांच में सड़क की गुणवत्ता से टीम संतुष्ट नजर आई। इसके बाद उन्होंने गांव में एनआरएलएम के तहत बने समूह की महिलाओं...