सीतापुर, अगस्त 14 -- सीतापुर, संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय स्वास्थ्य सूचना ब्यूरो (सीबीएचआई) की तीन सदस्यीय एक टीम बुधवार को सीएमओ कार्यालय पहुंची। टीम ने यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि की स्थिति, संचारी व गैर संचारी रोग, स्वास्थ्य इकाईयों के स्टाक रजिस्टर एवं स्वास्थ्य सेवा सम्बन्धी दस्तावेजों का निरीक्षण किया। इसके अलावा टीम द्वारा जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। टीम का नेतृत्व सीबीएचआई की उप निदेशक दीक्षा सचदेवा कर रहीं हैं। टीम में सांख्यिकीय अधिकारी शेष कुमार मौर्य एवं स्वाती सिंह भी शामिल हैं। इस दौरान कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि की विवेचना की गई। इस मौके पर सीएमओ डॉ. सुरे...