रांची, सितम्बर 24 -- खूंटी, प्रतिनिधि। सीएचसी खूंटी अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर कालामाटी में चल रहे स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत भारतीय स्वास्थ्य प्रधिकरण से राज लक्ष्मी दास एवं राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज द्वारा निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार आलोक बिहारी ने आयोजित शिविर में स्वास्थ्य जांच की जानकारी दी। निरीक्षण टीम द्वारा अभियान के तहत मधुमेह, उच्च रक्तचाप, टीबी, सिकल सेल, हीमोग्लोबिन, टीकाकरण, एएनसी जांच का जायजा लिया। मौके पर फिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से कानन बाला तिर्की, डीपीसी उदयन शर्मा, डीडीएम श्वेता सिंह एवं प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...