सुपौल, जून 29 -- सरायगढ़ निज संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम और स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत केंद्रीय टीम ने शनिवार को चांदपीपर पंचायत और छिटही हनुमान नगर पंचायत में स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण ग्रामीण को लेकर जांच की। केंद्रीय सर्वेक्षण टीम लखनऊ के आरआई सोनी सेरव और अंजली सिंह ने पंचायत सरकार भवन चांदपीपर में पंचायत जनप्रतिनिधि, स्वच्छता को-ऑर्डिनेटर और स्वच्छता कर्मियों के साथ स्वच्छता से संबंधित पूछताछ की। इसके बाद केंद्रीय टीम के सदस्यों ने आंगनबाड़ी, स्कूल, पंचायत भवन मंदिर, हाट बाजार सहित विभन्नि सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता को लेकर जांच की। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट जल शक्ति केंद्र नई दल्लिी को भेजी जाएगी। इस मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अजय ठाकुर, मुखिया गणेश राम, पंचायत सचिव जयकुमार यादव, विकास मत्रि नारायण सादा,...